Explosion near oil supply
Explosion near oil supply center in Saudi Arabia

सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिम जियान क्षेत्र में स्थित तेल आपूर्ति केंद्र के पास यमन के हउती विद्रोहियों ने विस्फोटकों से लगी दो नावों में विस्फोट किया है।

यह जानकारी सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके कारण वहां आग लग गयी। उन्होंने गुरुवार की देर रात अल इखबरिया न्यूज चैनल को बताया कि हउती द्वारा रिमोट से नियंत्रित विस्फोटकों से लदी नावों में विस्फोट करने के कारण जिजान में स्थित तेल आपूर्ति केंद्र के पास आग लग गयी, जिसे बुझाया जा रहा है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ऊर्जा मंत्रालय ने इस घटना के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर हउती विद्रोहियों द्वारा किये गये हमलों की निंद की है।

Previous articleकेरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश विफल
Next articleनयी डिजिटल मीडिया कंपनी स्थापित कर सकते हैं ट्रम्प