Jammu and Kashmi
Jammu and Kashmi

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकी पर तैनात सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी। उन्होंने कहा,“ सतर्क जवानों ने संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश विफल कर दिया।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठियों को मदद करने के लिए बिना उकसावे की गोलीबारी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, “भारतीय जवान भी पाकिस्तानी सैनिकों की कार्रवाई का माकूल जवाब दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कुपवाड़ा केरन सेक्टर से बारामूला के उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, “इस सप्ताह घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी।”

कर्नल कालिया ने बताया कि इससे पहले आठ नंबर को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ की असफल कोशिश की थी। उस दौरान एक सैन्य अधिकारी तथा एक सीमा सुरक्षा बल के सिपाही सहित चार सैनिक शहीद हो गये थे।

उन्होंने कहा, “आतंकवादियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली कोशिश को विफल करने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है।”

Previous articleटीम इंडिया की मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
Next articleसऊदी अरब में तेल आपूर्ति केंद्र से पास विस्फोट