13 september - Ganesh Chaturthi 2018
13 सितंबर को देश भर में मनाया जाएगा, गणेश चतुर्थी का पर्व

Ganesh Chaturthi 2018 – आज से दो दिनों के बाद देश भर में गणेश चतुर्थी के त्‍योहार की धूमधाम से शुरुआत होगी।

देश भर में गणेश चतुर्थी का आगाज़ 13 सितंबर को होगा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी लोग अपने घरों में भगवान गणेश की स्‍थापना करते हैं। इसके साथ ही पूजा भी की जाती हैं। चुकी इस दिन सभी के लिए खुशियों का माहौल होता हैं। इसलिए हम भी आपके लिए कुछ खूबसूरत सी चीज़ लाए हैं। हम आपके लिए लाए हैं कुछ खूबसूरत से मैसेज जिस के जरिए आप एक दूसरे को इस अवसर पर शुभकामनाए दे सकते हैं। तो चलिए देर किस बात की, उठाए अपना फ़ोन और एडवांस में दे इसकी बधाई।

यहां पढ़े इन खूबसूरत मैसेज को

लो खुशियो का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं

हैप्पी गणेश चतुर्थी

आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका

हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामना

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी

हैप्पी गणेश चतुर्थी

खुशियो की सौगात आए
गणेश जी आपके पास आए
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार हैं
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार हैं

हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं
जोभी जाता है गणेश के द्वार
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता हैं

हैप्पी गणेश चतुर्थी

 

Previous articleपेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचने में अब रह गया हैं 10 रुपये का अंतर
Next articleनए साल के मौके पर Samsung ला सकता हैं ये स्मार्टफोन