बारिश का अनुमान - bhopal news
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन और ऐसी बारिश का अनुमान

Bhopal News – राजधानी भोपाल में पिछले दो तीन दिनों से बारिश का दौर जारी हैं। जहां सोमवार को देर रात बारिश हुई तो वहीं मंगलवार वो भी सुबह और शाम में अच्छी बरसात हुई।

भोपाल जिले में अब तक की सामान्य बारिश 220.4 मिमी से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। बैरागढ़ आॅब्जरवेटरी में एक इंच यानी 25 मिमी बारिश दर्ज हुई । बता दे की पिछले 48 घंटो के दौरान हुई बारिश से बड़े तालाब के जलस्तर में इजाफा हुआ है। बड़े तालाब का जल स्तर 1651.90 से बढ़कर अब 1652.00 फीट हो गया है। 1652.00 फीट बड़े तालाब का डेड स्टोरेज लेवल है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन और ऐसी ही बारिश का दौर जारी रहेगा।

ट्रेनों की रफ़्तार पर लगा ब्रेक

बारिश के बाद रेल यातायात ठप होती दिखाई दी। दिल्ली व मुंबई तरफ से आने वाली ट्रेनें एक से लेकर पौने चार घंटे तक की देरी से राजधानी भोपाल पहुंची। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन लेट ट्रेनों में 12920 मालवा एक्सप्रेस जोकि 3.45 घंटे लेट चली। इसके अलावा 12184 प्रतापगढ़-भोपाल 3.30 घंटे, 12002 शताब्दी एक्सप्रेस 45 मिनट, 12138 पंजाब मेल 2.10 घंटे देरी से भोपाल पहुंची। वहीं 11016 कुशीनगर 1.40 घंटे, 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 2.00 घंटे लेट आईं।

 

Previous articleसीएम शिवराज का ऐलान, हर सोमवार को होगी कैबिनेट की बैठक
Next articleरनवे से करीब 10 फीट आगे जाकर रुका एयर इंडिया का विमान, बड़ा हादसा टला