Bhopal Samachar – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अहम बैठक ली। इस बैठक में मंत्रियों और अधिकारि मौजूद रहें।

इस बैठक के दौरान ये तय किया गया की हर सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी।

दरअसल 15 जुलाई से 31 अगस्त के बीच हरियाली महोत्सव मनाया जाना हैं। जिस पर सीएम शिवराज ने एक निर्देश दिया हैं। इस निर्देश के अनुसार सभी मंत्रियों और अफसरों को सभी जगह बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित कराने होंगे। जिसमें बड़ी संख्या में जनभागीदारी सुनिश्चित हो।

बैठक में चूंकि सारे आला अधिकारी मौजूद थे लिहाजा सीएम ने सभी को राज्य सरकार की बड़ी और प्रमुख योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसकी व्यवस्था अफसर करें। योजनाओं को लेकर कोई भी समस्या आती है तो सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद इस पर चर्चा करें। सीएम ने अफसरों को ये भी निर्देश दिए कि केंद्र स्तर पर लंबित कार्यों का वे निरंतर फालोअप करें।

 

Previous articleसोनाली बेंद्रे ने लोगों का जताया आभार, बोली सब कुछ ख़त्म नहीं हुआ
Next articleराजधानी भोपाल बारिश में भीगी, ट्रेनों की रफ़्तार पर पड़ा असर