Nepal - Helicopter Crash
पायलट समेत हेलिकॉप्टर में सवार छह लोग लापता

Helicopter Crash – शनिवार सुबह काठमांडू जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

जिसमें पायलट सहित सात लोग लापता हो गए हैं। बताया जा रहा हैं की इस हेलिकॉप्टर ने शनिवार सुबह नेपाल में गोरखा जिले से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थीं। लेकिन खरब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें सवार सभी लोग लापता हैं। खबरों के मुताबिक इन सात लोगों में पायलट के अलावा एक जापानी पर्यटक, पांच नेपाली सवार थे। जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर काठमांडू से 50 किलोमीटर दूर धडिंग जिले में क्रैश हुआ। वहीं त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जीएम राज कुमार छेत्री ने बताया कि हम हेलिकॉप्टर में सवार लोगों का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना हैं की शनिवार सुबह 7:45 बजे 9 एन-एएलएस हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया था।

उधर, नेपाल पुलिस ने बताया की हेलिकॉप्टर का रडार से संपर्क टूट गया था।

इसे आखिरी बार नुवाकोट और धडिंग जिले के बॉर्डर पर देखा गया था। वहीं दूसरी तरफ नेपाल सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का कहना हैं की क्रेश हेलिकॉप्टर सत्यवती के पास ट्रेस किया गया। उन्होंने बताया की घने जंगलों के बीच और 5500 फीट ऊंचाई पर ये जगह हैं। साथ ही उन्होने जानकारी दी के खराब मौसम के चलते रेस्क्यू टीम स्पॉट तक नहीं पहुंच पा रहीं हैं। जिसके कारण ऑपरेशन को आगे बढ़ाने में दिक्कत हो रही हैं।

 

Previous articleकॉलेज के समय करते थे रैंप वॉक, आज हैं जानेमाने एक्टर
Next articleकांग्रेस के आंदोलन से पहले, राजस्थान ने पेट्रोल – डीज़ल पर घटाया वैट