petrol- diesel - Highest Price
आज भी दामों में हुआ इज़ाफ़ा, 10वें दिन भी बड़े दाम

Highest Price – तेल कंपनियों ने लगातार 10वें दिन अपनी कीमतों में इज़ाफ़ा किया हैं।

जिसके चलते पेट्रोल और डीज़ल के दामों में रेकॉर्ड तोड़ उछाल आया हैं। बता दे की राजधानी भोपाल में पेट्रोल और डीज़ल मंगलवार को एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यहां तक की राजधानी भोपाल में आज भी इन कीमतों में इज़ाफ़ा किया गया हैं। जिसके बाद आज भोपाल में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 85.87 रु. और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 75.43 रु. लीटर पर पहुंच चूका हैं।

वहीं अगर मेट्रो सिटी की बात करें तो मुंबई में भी इसके दाम आसमान को छू रहें हैं।

मुंबई में पेट्रोल 86.72 रुपए और डीजल 75.54 रुपए लीटर हो गया। अगर आगे भी तेल कंपनिया इसी तरह इन दामों में बढ़ोतरी करती रहीं तो आने वाले दिनों में इसके दामों में और भी उछाल आ सकता हैं। बताते चले की एक अधिकारी ने मंगलवार को कहां की केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती नहीं करेगी। यदि ऐसा किया तो रेवेन्यू कलेक्शन से होने वाली आमदनी घट सकती हैं। यदि सरकार इस एक्साइज ड्यूटी को कम नहीं करती हैं तो आने वाले दिनों में आम आदमी की जेब पर और बोज पड़ सकता हैं।

 

Previous articleसीएम शिवराज ने अपने निवास में मनाया जन्माष्टमी का उत्सव, फोड़ी मटकी
Next articleजापान में शक्तिशाली तूफान ने मचाया कोहराम, 800 उड़ाने हुई रद्द