Hot tea can increase the risk of cancer

नई दिल्ली -हाल में किए गए एक अध्ययन में का दावा है कि गर्म चाय पीने से इसॉफेगस (ग्रासनली) का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

अध्ययन के मुताबिक जो लोग रोजाना 75 डिग्री सेल्सियस पर चाय पीते हैं उनमें यह खतरा दोगुने से ज्यादा बढ़ जाता है। कप में उड़ेलते ही चाय पीना शुरू न कर दें। अगर कप में डालने के बाद 4 मिनट तक चाय रखकर पी जाए तो कैंसर का खतरा कम हो सकता है।स्टडी में 50,045 लोग शामिल किए गए थे जिनकी उम्र 40 से 75 साल थी।

इसमें नतीजा आया कि रोजाना 700 एमएल गर्म चाय 60 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा पर पी जाए तो ग्रासनली के कैंसर का खतरा 90 फीसदी तक ज्यादा बढ़ जाता है।

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के लीड ऑथर फरहद इस्लामी के मुताबिक, कई लोग चाय, कॉफी या दूसरे ड्रिंक गर्मागरम पीने के शौकीन होते हैं। हालांकि स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक बहुत गरम चाय पीने से इसॉफेजियल कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है।

Previous articleखजूर में मौजूद तत्व कैंसर का खात्मा करने में सक्षम – लाल खजूर कई गुणों की खान
Next articleगठिया के दर्द से निजात दिला सकता है खूनखून से निकाले गए प्लेटलेट से होगा यह संभव