महासचिव राम माधव

जम्मू- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव ने कहा है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव बाद पार्टी ‘कुछ मित्रों’ के साथ मिलकर प्रदेश में स्थिर सरकार बनाएगी।

राम माधव ने कहा, ‘बीजेपी प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में चुनाव पूर्व किसी पार्टी के साथ गठबंधन होने की संभावना बेहद कम है। चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और कुछ मित्रों की मदद से जनता को स्थिर सरकार देगी।’


उन्होंने कहा, ‘प्रदेश की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए सरकार बनाने के लिए, हमें दूसरों के साथ हाथ मिलाने में कोई हिचक नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत 3 फरवरी को अपनी जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान करेंगे। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे, बीजेपी राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार है। अब चुनाव आयोग को यह निर्णय लेना है कि दोनों चुनाव एक साथ होंगे या अलग-अलग।’

Previous articleनेपाली लड़कियों को खाड़ी में बेचने वाला मानव तस्कर गिरफ्तार
Next articleदेशभर में 70वें गणतंत्र दिवस की धूम, भारत की सामरिक शक्ति का राजपथ पर प्रदर्शन