Yaad e Dost
An international Mushaira will be organized on January 28 in Jogeshwari West, Mumbai in the memory of world's renowned poets Dr. Rahat Indori and Munawwar Rana.

Yaad e Dost– दुनिया के मकबूल शायर डॉ राहत इंदौरी (Dr. Rahat Indori) और मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की याद में एक यादगार महफिल सजने वाली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाला ये आयोजन इस मायने में भी याद रखा जाएगा कि इसमें एकसाथ दो नामवर शायरों को एक साथ याद किया जाने वाला है।

मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट में 28 जनवरी को होने वाले इस आयोजन के कनवीनर सतलज राहत हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष विधायक वर्षा गायकवाड रहेंगी। कार्यक्रम में रईस लश्करिया भी खास तौर से मौजूद रहेंगे। सतलज ने बताया कि इस इंटरनेशनल मुशायरे में सरफराज मुकादम (साउथ अफ्रीका), हैदर अमान हैदर और सैयद सरोश आसिफ (दुबई) भी अपना कलाम पेश करेंगे। इस खास महफिल को रौनक देने के लिए देश के नामवर शायर वसीम बरेलवी, इमरान प्रतापगढ़ी, मंजर भोपाली, जौहर कानपुरी, शाहिद अंजुम, अल्ताफ जिया, हाशिम फिरोजाबादी आदि शायर अपने कलाम से मरहूम डॉ राहत इंदौरी और मुनव्वर राणा को खिराज ए मुहब्बत पेश करेंगे। इस मुशायरे की निजमत नदीम फारुख करेंगे।

Previous articleअफसरशाही पर नकेल कसने में जुटी सरकार, अब जूते की लैस बंधवाने वाला एसडीएम भी हटाया
Next article75वें गणतंत्र दिवस पर भारत का शानदार उत्सव: कर्तव्य पथ, सांस्कृतिक विविधता और फ्रांस के राष्ट्रपति का आगमन