M.P News – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपनी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर घूम रहें हैं।

अपनी यात्रा के दौरान गुरुवर को वह छतरपुर जिले के कुरेला, बछौन होते हुए चंदला पहुंचे। दरअसल राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। और शिवराज सिंह चौहान ने खुद प्रचार करने का मोर्चा अपने हाथों में लिया हैं। बता दे की गुरवार को सीएम चंदला पहुंचे। आमसभा को संबोधित करने के बाद मंच से उतरते वक्त सीएम शिवराज फिसल गए और गिर पड़े। हालांकि उन्हें कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने संभाल लिया। उसी ही दौरान भीड़ ने पंडाल के भीतर कुर्सियां उछालनी शुरू कर दी।

चौहान कई स्थानों पर रथ और मंच सभाएं करने के बाद चंदला पहुंचे थे।

यहां उनकी सभा खत्म हुई और वे जैसे ही उतरने लगे, उनका सीढ़ियों पर से पैर फिसल गया और वे मंच पर ही गिर गए। वहां असा पास मौजूद कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी फ़ौरन हरकत में आए और उन्हें उठाया.

जिलाधिकारी रमेश भंडारी ने बताया है कि यह क्रम काफी देर तक चला। मंच से उतरते समय मुख्यमंत्री चौहान एक की जगह एक साथ दो सीढ़ियां उतर गए। और इस ही वजह से वो वहां फिसल गए। मंच पर गिरने जैसी कोई बात नहीं है। वहीं दूसरी ओर, सभा में मौजूद भीड़ ने पंडाल के भीतर कुर्सियां उछालना शुरू कर दी।

Video Credit – NDTV News

 

Previous articleसंदेश और सुझाव के लिए अब कांग्रेसी करेंगे शक्ति एप का इस्तेमाल
Next articleराहुल गांधी ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई