Shakti App – गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एआईसीसी द्वारा तैयार किए गए शक्ति एप का लोकार्पण किया।

शक्ति एप एक ऐसा एप हैं जिसके तहत कांग्रेस का आम कार्यकर्ता अपनी बात अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी तक पहुंचा सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि इस एप के जरिए कांग्रेस देश के हर बूथ, गांव, ब्लॉक, शहर और जिले के कार्यकर्ता को पार्टी के बड़े से बड़े पदाधिकारी को जोड़ना चाहती है।

कमलनाथ ने इस प्रोजेक्ट को पार्टी का क्रांतिकारी प्रोजेक्ट बताया और प्रदेश, जिला और ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारियों से इसके प्रचार प्रसार की बात कही।

इस शक्ति एप के माध्यम से कांग्रेस नेतृत्व भी अपना संदेश और सुझाव कार्यकर्ता तक सीधे पहुंचा सकेगा। इसी तरह कार्यकर्ता भी अपना सुझाव उन तक पहुंचा सकेंगे। ऐसा डेटा एनालिस्ट्स सेल की समन्वयक अजिता वाजपेई पांडे ने कहा। बताते चले की इसके लिए जैसे ही कोई कार्यकर्ता अपने मोबाइल से 8828843009 नंबर पर अपना वोटर आईडी नंबर भेजेगा तो उसे तत्काल रजिस्टर्ड होने का संदेश मिलेगा।

 

Previous articleजब चाहू बन सकती हूं मुख्यमंत्री – हेमा मालिनी
Next articleमंच से उतरते वक्त जब गिरे सीएम शिवराज