Karachi At least six people died after a multi-storey
Karachi At least six people died after a multi-storey building collapsed Pakistan Karachi

Karachi At least six people died

पाकिस्तान के कराची में एक बहुमंजिली इमारत ढह जाने से कम से कम छह लोगों की जान चली गई

जबकि 12 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कराची के कालरी इलाके में एक रिहायशी इमारत देर रात ढह गई।

अबतक छह शव मलबे से निकाले गए हैं।

इस इमारत के बाशिंदों ने बताया कि बड़ी तेज आवाज के साथ छह मंजिला

यह भवन ढह गया और उसके बाद बिजली गुल हो जाने से बचाव अभियान में कठिनाइयां आने लगीं।

सेना, रेंजर्स, पुलिस और वेलफेयर एसोसिएशन के कर्मी बचाव अभियान में लगे है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक शरजील खराल ने बताया कि करीब 30 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

बचाव अधिकारियों के अनुसार 12 घायलों को अस्तपाल पहुंचाया गया है।

Previous articleभोपाल अनलॉक फेज 1 के दौरान हुई लूट व नकबजनी के अधिकतर अपराधों का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया पर्दाफाश
Next articleकोरोना संकट के बीच डिजिटल रैलियों का आयोजन दुर्भाग्यपूर्ण- शरद