Union Minister Sharad Yadav
शरद यादव ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच भाजपा नेताओं का डिजिटल माध्यमों से सभाएं करना निंदनीय

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Union Minister Sharad Yadav)

लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच भाजपा नेताओं का डिजिटल माध्यमों से सभाएं करना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने यह भी कहा कि गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)की डिजिटल सभा के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं का थाली पीटना भी मौजूदा हालात में अशोभनीय है

और विरोध का कोई दूसरा तरीका भी हो सकता था।

यादव ने एक बयान में कहा देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है

और मजदूरों को मिले जख्म अभी ताजा हैं।

ऐसे में भाजपा की ओर से चुनावी तैयारी में लग जाना तथा डिजिटल रैली (Digital rally)करना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

देश की सबसे बड़ी और सत्तारूढ़ पार्टी अपने इस आचरण से देश को क्या राह दिखएगी,

यह लोगों के लिएसमझ से परे है।

शरद यादव के मुताबिक, अमित शाह की सभा के लिए जो पैसा खर्च हुआ,

अगर वह मजदूरों एवं उनके परिवारों पर खर्च होता तो उसका कुछ मतलब होता।

उन्होंने कहा राजद ने भी थाली बजाकर जिस तरह से विरोध किया, उसे भी मैं ठीक नहीं मानता।

कोरोना वायरस संकट और मजदूरों के साथ हुए व्यवहार को देखते हुए थाली बजाना शोभा नहीं देता।

विरोध करने के कई और तरीके हो सकते थे।

Previous articleकराची में बहुमंजिली इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत
Next articleभारत में कोरोना के 80 फीसदी केस बिना लक्षण वाले