Korean Central News Agency reported on Saturday that Kim attended the ribbon cutting ceremony here
Korean Central News Agency reported on Saturday that Kim attended the ribbon cutting ceremony here

उत्तर कोरियाई तानाशाह (Kim Jong)किम जोंग-उन ने सार्वजनिक रूप से सामने आते हुए शुक्रवार को एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन किया।

कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने शनिवार को इस बात की सूचना देते हुए कहा कि किम ने यहां रिबन काटने की रस्म में भाग लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केसीएनए के हवाले से कहा, सुप्रीम लीडर किम उर्वरक उद्योग के विकास में लगे हुए हैं। उनके पब्लिक में सामने आने के बाद वहां मजूद लोग बेहद खुश नजर आए।

इस मौके पर तानाशाह के साथ उसकी बहन किम यो जोंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सेंचोन फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का यह समारोह वल्र्ड लेबर डे, मई दिवस के मौके पर शानदार तरीके से आयोजित किया गया था।

गौरतलब है कि किम के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच अब किम 20 दिन बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं।

Previous articleदिल्ली राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Next articleगाजियाबाद में 17 मई तक कोई छूट नहीं