Jitu Patwari vs mohan yadav
Ladli Brahmin Yojana, Jitu Patwari vs Mohan Sarkar,

Ladli Behna- लाड़ली ब्राह्मण योजना लंबे समय से मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैl अब इस मामले में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC President Jitu Patwari) मोहन सरकार को कटघरे में खड़ा किया हैl सोमवार को विधानसभा में प्रदेश का अंतरिम बजट पेश किया गया, लेकिन इसमें लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है. अब इस मुद्दे को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार पर तंज कसा हैl

जीतू पटवारी ने लिखा: “वित्त मंत्री ने 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया।

इसमें से 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा महिला एवं बाल विकास क्षेत्र को दान दिए गए। वहीं, उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव के कारण ब्राह्मण (Ladli Brahmin Yojana) लाड़ली बहना की राशि बढ़ेगी, लेकिन अंतरिम बजट में इसका प्रावधान नहीं किया गया हैl इसके केवल दो संभावित कारण हैं। पहला, (BJP) भाजपा वोट लेने के बाद भूलने की अपनी पुरानी आदत दोहरा रही है। दूसरी बात यह कि बीजेपी को अब लोकसभा चुनाव में महिलाओं के वोट की जरूरत नहीं हैl

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था राशि बढ़ाने का ऐलान

गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी. आर्थिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई इस योजना के जरिए हर महीने महिलाओं के खाते में रुपये डाले जाते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने योजना की राशि धीरे-धीरे 1000 से बढ़ाकर 3000 तक करने का ऐलान किया था. हालांकि अब 1250 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं, लेकिन बजट में इसे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अंतरिम बजट में इसे लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गयाl

Previous articleकमलनाथ का डिनर: क्या मध्य प्रदेश में होगा सियासी भूचाल?
Next articleजबरिया व्यवस्था में चूर हो रहा कानून, मुश्किलों में है जन : मसूद