Eid Special - Lucknowi Mutton Biryani
दावत के लिए खास रहेगी ये डिश

Lucknowi Mutton Biryani – जिस तरह हमारे शहर में अलग अलग चीज़े मशहूर हैं।

वैसे ही लखनऊ में मटन बिरयानी की भी एक खास पहचान हैं।चुकी इस समय ईद का माहौल हैं। हर जगह इस मौके पर दावत की जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए आज कुछ खास विधि लाए हैं। और ये विधि हैं बिरयानी की। जी हां बिरयानी तो सबकी पसंददीदा डिश होती हैं। अगर आपको भी बिरयानी पसंद हैं और आप इस मौके पर दावत करना चाहते हैं तो लखनवी मटन बिरयानी बनाए। ये ज़रूर आपको पसंद आएगी। यह बिरयानी अन्‍य तरह की बिरयानियों से कुछ हट कर बनाई जाती है। तो आइये जानते हैं की किस तरह बनाई जाती हैं लखनवी मटन बिरयानी।

लखनवी मटन बिरयानी के लिए सामग्री

सामग्री

1 टुकड़ा दालचीनी, 2 चम्मच जीरा, 2 चम्मच साबुत धनिया, 3 हरी इलायची, 1/2 किलोग्राम मटन, 3 चम्मच घी, 2 चम्मच रिफाइंड तेल, 1 चुटकी केसर, 10 लौंग, 1 चम्मच काली मिर्च, 1/2 चम्मच जायफल पावडर, 2 बड़ी इलायची, 2 चम्मच नमक, 1/2 कप दूध, और 2 कप बासमती चावल।

मैरीनेशन के लिए सामग्री

1 चम्मच लहसुन पेस्ट, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चुटकी गरम मसाला पाउडर, 1 चम्मच अदरक का पेस्ट, 1 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच काजू पेस्ट,और 4 चम्मच दही।

लखनवी मटन बिरयानी बनाने की विधि

सबसे पहले हम गरम मसाला बनाएंगे, जिसके लिये सभी सूखे मसालों को गरम तवे पर रोस्‍ट कर के ग्राइंडर में महीन पीस लेंगे। उसके बाद बासमती चावल को धो कर उसका पानी निकाल कर रख लेंगे।

मटन को मैरीनेट करने के लिये आधा किलो मटन में अदरक लहसुन पेस्‍ट, हल्‍दी और मिर्च पावडर मिक्‍स करें। फिर उसमें काजू पेस्‍ट, गरम मसाला और दही मिला कर फेंट लें। फिर इसे ढंक कर फ्रिज में एक घंटे के लिये रख दें।

अब मीट को फ्रिज से निकालें और सामान्‍य तापमान पर होने दें। अब मीट में नमक डालें। हांडी में घी और तेल गलाएं और मैरीनेटिड किया हुआ मीट डालें।

अब मीट को चला कर पकाती जाइये। कुछ मिनट के बाद इसे ढंक कर आंच को धीमा करें और आधे घंटे के लिये पकाएं। अब मटन को पके हुए चावलों से कवर करें, ऊपर से दूध में भिगोया हुआ केसर डालें।

ऊपर से हल्‍का नमक, गरम मसाला, भुना प्‍याज और घी डालें। हांडी को कवर करें और ढंक्‍कन को कस के बंद कर दें। आंच को धीमा रखें और इसे आधे घंटे तक पकाएं। अब गरमा गरम सर्व करें।

 

Previous articleरणवीर सिंह बोले – रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिंबा में काम करना मजेदार रहा
Next articleक़ानूनी नोटिस भेज कर किया जाहिर, राफेल सौदे में कुछ तो हैं गड़बड़ – जयवीर शेरगिल