Madhya Pradesh government has banned the expenses of government
Madhya Pradesh government has banned the expenses of government departments due to the coronavirus epidemic

Madhya Pradesh government – मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के चलते

सरकारी विभागों के खर्चों पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी अभी 3 मई तक के लिए लगाई गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केवल जरूरी खर्चों के लिए ही खजाने से राशि निकालने की अनुमति दी गई है।

वित्त मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग और चिकित्सा शिक्षा को छोड़कर अन्य खर्चों पर पाबंदी लगाई है।

पाबंदी की अवधि में कर्ज, ब्याज के भुगतान और प्राकृतिक आपदा के लिए ही

राशि निकालने के निर्देश सभी विभागाध्यक्षों सभी जिला अध्यक्षों और सभी संभागीय आयुक्तों को जारी किए गए हैं।

वित्त विभाग ने इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया है।
वित्त मंत्रालय के निर्देश में यह भी कहा गया है कि लाक डाउन के पीरियड में सरकार सख्ती के साथ

राजस्व और शुल्क की वसूली नहीं कर पा रही है। इसके कारण खर्चों पर रोक लगाई जा रही है।

Previous articleदेश में लॉकडाउन के बाद किट का उत्पादन बढ़ेगा
Next articleHow to conduct company interview at lockdown situation?