Covid 19 Kit production will be increase after a lockdown
Covid 19 Kit production will be increase after a lockdown

Covid 19 Kit Production – आईसीएमआर की टीम (ICMR Team) चीनी किटों के इस्तेमाल को लेकर फैसला करेगी। लेकिन यदि इन्हें प्रतिबंधित करने का फैसला भी होता है तो कोई दिक्कत नहीं होगी। लॉकडाउन के बाद देशी किट का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

देश में कोरोना की जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट बनाने की दिशा में देश में कई स्तर पर प्रयास चल रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन से वे धीमे चल रहे हैं। सरकार के पास कई रैपिड टेस्ट के स्थान पर सर्विलांस के लिए पूल टेस्ट का विकल्प है। सरकारी महकमों की तरफ से टेस्ट किट बनाने के लिए प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं।

सीएसआईआर ने भी एक घंटे में जांच करने वाली एक अलग तकनीक की किट विकसित की है। यह भी रैपिड किट जैसी है। लेकिन बाजार में आने में समय लगेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्यौगिकी विभाग ने भी ऐसे प्रोजेक्ट मंजूर किए हैं। कुछ निजी कंपनियों ने भी किट बनाए हैं जो राज्य सरकारों को आपूर्ति की जा रही है।

Previous articleलॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और विद्यार्थियों की शीघ्र वापसी होगी
Next articleमध्य प्रदेश सरकार ने खर्चों पर लगाई पाबंदी