MP Crime News
भोपाल न्यायालय ने मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालक पर आयुष्मान योजना में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए

MP Crime News” भोपाल की एक अदालत ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल (Max Care Children Hospital) के संचालक अल्ताफ मसूद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

आरोप है कि अल्ताफ मसूद ने एक मासूम बच्चे के इलाज के नाम पर उसके आयुष्मान कार्ड से लाखों रुपये हड़पे थे। बच्चे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परिजनों ने कोर्ट में प्राइवेट शिकायत दर्ज कराई।

कोर्ट ने सुनवाई के बाद पुलिस को धारा 120बी, 420, 468 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

फतेहगढ़ में स्थित मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर यह आरोप पहली बार नहीं लगे हैं। इससे पहले भी इस अस्पताल पर आयुष्मान योजना में धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं।

Previous articleभिंड: अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71-किशुपुरा नंबर-3 में 21 नवंबर को पुनर्मतदान
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर किया बड़ा हमला, राहुल गांधी पर लगाए देश विरोधी आरोप