More than 100 Corona infected patients found again in Noida
फिर मिले 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज नोएडा में

गौतमबुद्धनगर Gautam Buddha Nagar(Noida) में पिछले 2 दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले कम आए, मगर सोमवार को फिर 100 से अधिक नए संक्रमित मरीज सामने आए।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई राज्य रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा जिले में पिछले 24 घंटों में 138 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए तो वहीं 51 मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में अब तक 6246 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। 927 मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

नोएडा से सटे गाजियाबाद जिले की बात करें तो सोमवार को 106 नए संक्रमित मरीज े सामने आए। वहीं 135 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। जिले में अब तक कुल 6204 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 1070 मरीजों का इलाज जिले के कोविड अस्पतालों में चल रहा है।

गौतमबुद्धनगर(Gautam Buddha Nagar) में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रहा है। करीब 3000 टेस्टिंग की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सेक्टरों में हेल्थ टीम लगाई हुई है। स्वास्थ विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटा रही है और 50 से ऊपर उम्र के व्यक्तियों का डाटा और बीमारियों का आंकड़ा बनाया जा रहा है।

जिले में जहां नए कंटेनमेंट जोन चिह्न्ति किए जा रहे हैं, वहीं सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है। सोमवार को 89 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया।

Previous articleDelhi High Court ने मरकज के और मामले साकेत कोर्ट को सौंपने के निर्देश दिए
Next articleमाइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष बने जाकिर खान