Mohan Yadav
CM Mohan Yadav

मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को सामूहिक अवकाश की संभावना

MP Holiday Buzz- मध्यप्रदेश सरकार अगले एक सप्ताह को राममय बनाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के लोगों को अवसर मिल सके, इसलिए सरकार 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में सामूहिक अवकाश घोषित करने पर विचार कर रही है।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने फाइल को एप्रूवल के लिए मुख्य सचिव वीरा राणा के पास भेजी है। उनकी सहमति मिलते ही सामूहिक अवकाश की घोषणा कर दी जाएगी।

यदि 22 जनवरी को सामूहिक अवकाश घोषित होता है, तो मध्यप्रदेश के लोगों को 3 दिन लगातार छुट्टी मिल जाएगी। क्योंकि 20 जनवरी को शनिवार और 21 जनवरी को रविवार पहले से ही है।

इसके अलावा, मध्यप्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में बिजली गुल नहीं होने का भी ऐलान किया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि इस दिन पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाएगी और इस दौरान कोई मेंटेनेंस का कार्य भी नहीं किया जाएगा।

Previous articleइंदौर ने फिर रचा इतिहास, लगातार सातवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर!
Next articleराजधानी के आसमान पर लहराईं मसूद की मुहब्बत की पतंगें