MLA Arif Masood
राजधानी के आसमान पर लहराईं मसूद की मुहब्बत की पतंगें

आरिफ मसूद के साथ मकर संक्रांति, भोपाल में मुहब्बत भरी पतंगें लहराईं

MP News– सर्वधर्म समभाव की धारणा रखने वाले विधायक आरिफ मसूद ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti festival) पर्व पर भी अलग अंदाज में लोगों के साथ प्रेम साझा किया। नफरत छोड़ो, मुहब्बत से जोड़ो और मीठा खाओ, मीठा बोलो के नारे के साथ मसूद ने शहर के कई स्थानों से पतंगें लहराईं। सभी धर्मों के लोगों की मौजूदगी में किए गए इस आयोजन में तिल के लड्डू, गजक और मिठाई भी खिलाई गई।

मुहब्बत, भाईचारे, एकजुटता के साथ देश और प्रदेश की उन्नति का संदेश देते हुए विधायक आरिफ मसूद ने मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। मध्य विधानसभा के शाहपुरा पार्क सहित विभिन्न स्थानाें पर लाेगाें काे तिल के लड्डू, गजक खिलाकर भाईचारे के स्लोगन लिखी पतंग उड़ाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर मसूद ने अपनी मध्य विधानसभा
क्षेत्र के सभी लोगाें काे मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि ताक़तें हिन्दू मुस्लिम काे लड़ा कर देश के भाईचारे काे समाप्त कर रही हैं। यह पर्व आपसी भाईचारे काे मज़बूत करने वाला पर्व है।

मकर संक्रांति पर्व एक उत्साह से जुड़ा है, इस दिन पतंग

उड़ाने का भी विशेष महत्व होता है और लाेग बेहद आनंद और उल्लास के साथ पतंगबाजी करते हैं। इस दिन कई स्थानाें पर पतंगबाजी के आयाेजन के मुकाबले भी किए जाते हैं। आरिफ मसूद (MLA Arif Masood ) ने बताया कि उनकी विधानसभा के लाेगाें ने मकर संक्रांति के पर्व पर यह संदेश दिया है कि भारत में सभी धर्म, सभी मज़हब के लाेग प्रेम भाईचारे से रहना चाहते हैं। एक राजनैतिक दल द्वारा अपनी सत्ता हासिल करने के लिए हिन्दू

मुस्लिम की राजनीति कर सत्ता में बैठे हैं। आज देश को जाेड़ने की ज़रूरत है। नफ़रत काे ख़त्म करने की ज़रूरत है। उसी उद्देश्य से 2000 पतंगें अपनी विधानसभा क्षेत्र के
विभिन्न मोहल्लों से स्लोगन लिखी हुई पतंगे बांटी और उड़ाकर प्रेम का संदेश दिया है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं। जिनके विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

Previous articleमध्यप्रदेश में 3 दिन छुट्टी का अनुमान! 22 जनवरी को समूचा प्रदेश राममय होगा, लाइटिंग और 24 घंटे बिजली का भी वादा
Next articleदिल्ली ने दे दी हरी झंडी, लेकिन सीएम मोहन के सामने रख दी ये शर्त…