प्रणब मुखर्जी के निधन
MP NEWS पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर मप्र में सात दिन का राजकीय शोक

मध्य प्रदेश में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (President Pranab Mukherjee)के निधन पर उनके सम्मान में सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार राज्य शासन के सामान्य पशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में प्रदेश में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है जिसके चलते आगामी छह सितम्बर तक राजकीय शोक के दौरान प्रदेशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में शासकीय मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।

ज्ञात हो कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

Previous articleकोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई, कच्चा तेल भी तेज
Next articleमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा महामहिम शब्द हटाकर मुखर्जी ने उदाहरण पेश किया था