world richest persons name
Mukesh Ambani became the world's seventh richest and on the first position jeff Bezos

भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

उन्होंने बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट, गूगल के लैरी पेज और सेर्गे ब्रेन को पीछे छोड़ दिया है। विश्व के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पूरे एशिया से एकमात्र मुकेश अंबानी शामिल हैं। फोब्र्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 70 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

इससे पहले 20 जून के मुकेश अंबानी फोब्र्स की लिस्ट में नौवें पायदान पर थे। उस समय उनकी कुुल संपत्ति 64.5 अरब डॉलर थी। उस हिसाब से पिछले 20 दिनों में उनकी संपत्ति में 5.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप हाल ही में 12 लाख करोड़ करोड़ को पार किया था। यह भारत की पहली कंपनी है जिसका मार्केट कैप 12 लाख करोड़ पर पहुंचा है। लिस्ट में जेफ बेजोस(Jeff Bezos) पहले नंबर पर हैं।

उनकी कुल संपत्ति 188.2 अरब डॉलर, बिल गेट्स दूसरे नंबर पर (110.70 अरब डॉलर), बर्नार्ड ऑर्नोल्ट(Bernard Ornolt) फैमिली तीसरे नंबर पर (108.8 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग(Mark Zuckerberg) चौथे नंबर पर (90 अरब डॉलर), स्टीव बॉल्मर(Steve Ballmer) पांचवे नंबर पर (74.5 अरब डॉलर), लैरी एलिसन(Larry Ellison) छठे नंबर पर (73.4 अरब डॉलर), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)सातवें नंबर पर (70.10 अरब डॉलर) हैं। इसके बाद वॉरेन बफेट, उसके बाद लैरी पेज और सर्जी ब्रिन हैं।

Previous articleइरकॉन का मुनाफा मार्च तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़ा
Next articleअमेजन ने कर्मचारियों को टिकटॉक डिलीट करने का दिया आदेश