National Tourism Day
Event organized by Madhya Pradesh Tourism Development Corporation on January 25

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: गागर में सागर बनेगा एक दिवसीय आयोजन, तफरीह, मनोरंजन, खरीदी, जानकारी का कॉम्बो

National Tourism Day– राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर राजधानी भोपाल में एक बहुआयामी आयोजन होगा। इस एक दिवसीय आयोजन में मप्र पर्यटन विकास निगम अनेक आयोजन प्रस्तुत करेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी के साथ यहां कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही खानपान के स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच प्रदेश की ख्यात कला के दर्शन और खरीदी का मौका भी यहां मिलने वाला है।

मप्र पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism Development Corporation) द्वारा 25 जनवरी को राजधानी के सैर सपाटा में ये आयोजन किया जाएगा। विभागीय मंत्री धर्मेंद्र लोधी समेत कई मेहमानों की इसमें शिरकत की उम्मीद है। आयोजन को रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन के दो वर्ष पूर्ण होने के जश्न के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षित युवतियों द्वारा स्थानीय व्यंजन तथा ऑर्ट एण्ड क्राफ्ट के स्टॉल लगाये जायेगे। जिसमें बुन्देलखण्ड, बघेलखण्ड, महाकौशल, चम्बल, निमाड एवं मालवा क्षेत्र के पारम्परिक व्यंजनों का लुत्फ लिया जा सकता है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित संकल्प सुरक्षित पर्यटन अभियान अंतर्गत ‘शुभंकर’ एवं ‘लघु फिल्म निर्माण’ प्रतियोगिता के विजयी उम्मीदवारों को पुरस्कारों का वितरण भी किया जायेगा। साथ ही इनके द्वारा निर्मित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जायेगा।

Previous articlekhabar Aaj ki-सिंधिया का दांव: चंबल क्षेत्र के 228 कांग्रेसियों को BJP में शामिल कर लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज
Next articleअधिकारियों की लचरता ने वन मंत्री के लिए बनाए विकट हालात, बात करने आए थे मेले की, चीतों की मौत के सवालों पर घिरे