New Zealand
New Zealand won the two-match series by defeating the West indies

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (96 रन देकर तीन विकेट) और नील वेगनर (54 रन देकर तीन विकेट) की घातक

गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को पारी और 12 रनों

से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया। न्यूजीलैंड को इस जीत से

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक मिले।

विंडीज ने चौथे दिन छह विकेट पर 244 रन से आगे खेलना शुरु किया लेकिन वह पारी की हार को

नहीं टाल सकी और उसकी पारी 317 रन पर ढेर हो गयी। इस जीत से न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

में इंग्लैंड को मामूली अंतर से पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है और उनकी इस चैंपियनशिप के फ़ाइनल

में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गयी है। विंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के लिए हेनरी निकोलस को

प्लेयर ऑफ द मैच और काइल जैमिसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

विंडीज की ओर से कप्तान जैसन होल्डर ने चौथे दिन 60 रन और जोशुआ

डा सिल्वा 25 रन से आगे खेलना शुरु किया।

लेकिन होल्डर ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और टिम साउदी ने उन्हें

बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया।

होल्डर ने 93 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।

डा सिल्वा ने इसके बाद अल्जारी जोसफ के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन

साउदी ने जोसफ को आउट कर दिया।

जोसफ ने 12 गेंदों में 24 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

जोसफ के बाद डा सिल्वा भी ज्यादा देर संघर्ष नहीं कर सके और वेगनर

की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

उनके आउट होते ही विंडीज की आखिरी उम्मीद भी धूमिल हो गयी और

उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा।

डा सिल्वा ने 84 गेंदों में छह चौकों की मदद से 57 रन बनाए।

विंडीज की पारी में चेमार होल्डर 15 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की ओर से वेगनर ने 17.1 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट, बोल्ट ने 21 ओवर में 96 रन देकर तीन विकेट, साउदी ने 22 ओवर में 96 रन देकर दो विकेट और जैमिसन ने 15 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिया।

Previous articleराहुल ने ट्वीट किया बोले सरकार का आर्थिक पैकेज भी जुमला साबित हुआ
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के मजिस्ट्रेट की याचिका खारिज की