Rajasthan Breaking News
Rajasthan Breaking News

“Petrol Pump Strike” राजस्थान के हजारों पेट्रोल पंप मालिक पिछले 7 साल से सरकार से पेट्रोल और डीजल पर कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान कई बार हड़ताल भी हुई है, और सरकार ने जल्द ही कार्रवाई का वादा करके हड़ताल को खत्म करवा दिया है। गहलोत सरकार में भी करीब 6-7 बार पेट्रोल डीजल संचालकों ने हड़ताल की थी। अब भजनलाल सरकार के आने के बाद यह हड़ताल एक बार फिर से शुरू हो रही है।

पंप मालिकों का कहना है कि इस बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा। अगर सरकार पेट्रोल और डीजल पर कमीशन नहीं बढ़ाती है तो पेट्रोल और डीजल स्टेशन बंद कर दिए जाएंगे। राजस्थान पेट्रोल डीजल संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि रविवार सवेरे 6:00 बजे से हम हड़ताल पर जा रहे हैं। सरकार काफी समय से वेट कटौती की बात कर रही है। लेकिन न तो वेट कम किया जा रहा है और न ही पेट्रोल डीजल पर कमीशन पर बढ़ाया जा रहा है। 7 साल में पेट्रोल डीजल की कीमतें काफी कम हो चुकी है, वर्तमान में भी कीमतें काफी कम है।

Previous articleभारत ने धर्मशाला टेस्ट जीतकर इतिहास रचा, इंग्लैंड को 4-1 से हराकर टेस्ट सीरीज जीती
Next articleड्रग तस्करी के आरोप में तमिल फिल्म निर्माता जफर सादिक गिरफ्तार