पीएम मोदी की राह पर मैक्रों
पीएम मोदी की राह पर मैक्रों

New Dehli – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्क के सदस्य राष्ट्रों के बीच कोरोना पर वीडियो कॉन्फ्रेंस की पहल के बाद अब जी-7 के सदस्य राष्ट्रों के बीच भी कोरोना वायरस से निपटने पर चर्चा होगी।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पहल पर जी-7 के सभी सदस्य राष्ट्रों के बीच कोरोना वायरस पर सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा होगी। कोरोनावायरस से निपटने पर संयुक्त रणनीति बनेगी। गौरतलब है कि सार्क देशों के बीच वीडियों कॉन्फ्रेंस के ठीक एक दिन बाद जी-7 के नेताओं के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा होगी।

जी-7 के सदस्य हैं अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन, जापान और जर्मनी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है की कोरोना की महामारी में यूरोप एक नए केंद्र के तौर पर उभरा है। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले यूरोप के इटली से हैं। इटली जी-7 का एक सदस्य देश है और जी-7 की वीडियो कॉन्फ्रेंस इस मायने में महत्वपूर्ण हो जाती है कि कैसे यूरोप के साथ-साथ दुनिया के बाकी हिस्सों में भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जाए और इसके लिए एक संयुक्त रणनीति बनाई जाए।

Previous articleकैटरीना ने कहा -शुरुआती दिनों में अक्षय ने मेरा खूब साथ दिया
Next articleसरकार सुरक्षित है और कार्यकाल पूरा करेगी- कमलनाथ