Rahul gandhi - National News
मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला

National News – अविश्वास प्रस्ताव की बहस के बाद एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर वार किया हैं।

इस बार राहुल गांधी ने ट्वीट पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा की – उन्होंने लिखा है कि अलवर में मॉब लिंचिंग के शिकार, मर रहे रकबर ख़ान को सिर्फ़ 6 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाने में पुलिस को तीन घंटे लग गए, क्यों? पुलिस ने रस्ते में लिया होगा टी ब्रेक। ये हैं मोदी का नया इंडिया। जहां इंसानियत के नाम पर कुछ नहीं बचा हैं। साड़ी इंसानियत नफरत ने ले ली हैं। और लोगों को मरने के हाल पर छोड़ दिया हैं। वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्री राजनाथ सिंह अलवर मॉब लिंचिंग की घटना के बाद मंत्रालय में बैठक करेंगे। वहीं राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि अगर पुलिसवालों की ग़लती पाई गई तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

बताते चले कि राजस्थान के अलवर जिले में गो-तस्करी के शक में रकबर (28) की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त एसपी रैंक के एक अधिकारी को सौंपी गयी है।

 

Previous articleराफेल विवाद को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी का बयान
Next articleदिग्विजय सिंह बोले शिवराज करे देशद्रोही साबित, थाने में दूंगा गिरफ़्तारी