Pranab Mukherjee

नई दिल्ली -पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्‍ट्रपति एम.वैंकेया नायडू के भाषणों का एक संकलन ‘सलेक्‍टेड स्‍पीचिस- वोलयूम-February 15 को नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में शाम 5 बजे जारी करेंगे। इस पुस्‍तक में वैंकेया नायडू के August 11, 2017 को कार्यभार संभालने के बाद 400 से अधिक कार्यक्रमों दिए गए चुनिंदा भाषणों को शामिल किया गया है।

इनमें उनकी दूरदर्शिता और देश के सामने मौजूद अनेक मुद्दों के बारे में उनके दृष्टिकोण की झलक मिलती है।

इस दौरान उपराष्‍ट्रपति ने कृषि, युवा और शिक्षा, विज्ञान और प्रोद्योगिकी और संस्‍कृति पर ध्‍यान केन्द्रित किया है। इस पुस्‍तक में उनके 92 भाषण हैं और उन्‍हें 6 विस्‍तृत वर्गाें-विधायिका के कामकाज’, ‘राष्‍ट्र और राष्‍ट्रवाद’, ‘राज्‍य व्‍यवस्‍था और शासन’, ‘आर्थिक विकास’, ‘मीडिया’ तथा भारत और विश्‍व

इस अवसर पर राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, युवा और खेल तथा सूचना और प्रसारण (स्‍वतंत्र प्रभार) राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर, राज्‍यसभा के उप सभाप‍ति हरिवंश तथा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद रहेंगे। इस पुस्‍तक का प्रकाशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किया है।

Previous articleमेहज़ 2 से 3 बच्चों के साथ कि थी स्कूल की शुरुआत, आज स्कूल में हैं करीब 100 बच्चें !
Next articleतीन राफेल फाइटर प्लेन भारत पहुंचे, बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में भाग लेंगे