President Donald Trump threatens to shut down Twitter
President Donald Trump threatens to shut down Twitter

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प US President Donald Trump )ने ट्विटर के खिलाफ नए कड़े नियम लाने या फिर बंद करने की धमकी दी है।

ट्विटर के राष्ट्रपति के दो ट्वीट पर ‘फैक्ट चेक’ की चेतावनी देने के बाद ट्रम्प ने धमकी दी है। राष्ट्रपति हालांकि स्वयं कम्पनियों को विनियमित या बंद नहीं कर सकते। ऐसा कोई भी कदम उठाने के लिए कांग्रेस द्वारा ही कार्यवाही की जा सकती है।

संघीय संचार आयोग को प्रौद्योगिकी कम्पनियों को विनियमित करने का अधिकार देने वाले एक प्रस्तावित कार्यकारी आदेश को उनके प्रशासन ने रद्द भी कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी ट्रंप ट्विटर पर चेतावनी देने से रुके नहीं। ट्रम्प ने ट्वीट किया कि कंपनी रूढ़िवादी आवाजें दबाने की कोशिश कर रही है। ट्रम्प यहीं नहीं रुके और देर रात उन्होंने फिर ट्वीट किया कि टेक कम्पनी पूरी तरह पागल होती जा रही है। देखते रहिए।

Previous articleइंसानी बिरादरी टीम द्वारा विधवा महिलाओं को राशन का वितरण किया गया
Next articleराहुल गांधी की मांग लोगों को कर्ज की जरूरत नहीं है, बल्कि पैसे की जरूरत