इंसानी बिरदारी इंसानों को समर्पित
इंसानी बिरदारी इंसानों को समर्पित

कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोकडाउन में भोपाल के वंचित व मज़दूर वर्ग की जीविका को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं।

22 लाख की आबादी वाले शहर में प्रशासन एवं समाज सेवी संस्थाओं भर के कार्यों से बड़ी आबादी वाले स्मार्ट सिटी में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सामाजिक रूप से हम सबकी इसी के चलते जब से शहर लॉक डाउन है, तब से इंसानी बिरादरी संस्था अपने स्तर पर शहर के विभिन्न बस्तियों में खाना बनाकर लोगों तक खाना पहुंचाने का कार्य कर रही है।

इंसानी बिरादरी टीम द्वारा विधवा महिलाओं को राशन का वितरण किया गया
इंसानी बिरादरी टीम द्वारा विधवा महिलाओं को राशन का वितरण किया गया

जिसमें संजय नगर, अन्नूनगर,जेपी नगर, बाग़फरहत अफजा जैसी बस्तियों में अति वंचित

परिवारों के बीच खाना पहुंचाने का काम कर रही है। एवं कच्चा राशन के पैकेट बनाकर भी उन्हें दे

रही है। जिसमें आज दिनांक 1 अप्रैल 2020 को मदर इंडिया बस्ती बड़े चंबल जहांगीराबाद जैसी

बस्तियों में इंसानी बिरादरी टीम द्वारा विधवा महिलाओं को राशन का वितरण किया गया उन

विधवा महिलाओं के घर की स्थिति ऐसी है की उनका चूल्हा एक ही टाइम जलता है

जिनमें से कुछ महिलाओं से बातचीत करने पर पता चला कि ना तो उनका कोई राशन कार्ड है ना

ही कोई विधवा पेंशन मिलती है यहां तक कि सरकार ने दावा किया है कि उन सबको मुफ्त में

राशन मिलेगा ताकि कोई भूखा ना रहे इसके बावजूद भी उन तक कोई भी सुविधा ना पहुंची जिसमें

बुलबुल जी से बात करके पता चला कि उन तक ना तो कोई समाज सेवी संस्था पहुंची है न कोई भी

मददगार व्यक्ति पहुंचा है

ना कोई सरकारी मुलाजिम इसके चलते हुए इंसानी बिरादरी की टीम द्वारा उन्हें राशन दिया गया

ताकि जब तक शहर लोग डाउन है तब तक उन्हें कोई खाने या राशन की कमी ना हो साथ ही वे

लॉक डाउन का पालन कर पाएं जिससे उन्हें अगले दिन के भोजन के लिए बाहर जाने कि दिक्कत

का सामना न करना पड़े।

एवं इस महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है और उन्हें सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के बारे में सख्ती से कहा जा रहा है कि मास्क बन लगाकर रखें, घर से ना निकलें इसी में आपके परिवार की सुरक्षा है।

इन सभी कार्यों में इंसानी बिरादरी वॉलिंटियर्स टीम द्वारा सुरक्षित रहकर वा सोसल डिस्टेंस रख

कर कार्य किया जा रहा है । इंसानी बिरादरी की टीम से प्रमुखरूप से से फ़ेज़ अली , सुलेमान ,

यासिर अंसारी, रूमी, ज़रखाम, आशु, सुभाष, आबिद मो एडवोकेट लगे हुए है ।

Previous articleभारत में श्रम कानूनों में बदलाव पर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने आपत्ति जताई
Next articleराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर को बंद करने की दी धमकी