Rahul Gandhi twitted BJP Government
Rahul Gandhi twitted BJP Government is actively destroying our economy by not giving cash support to the people and MSMEs

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कोरोना संकट के समय लोगों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) क्षेत्र की इकाइयों को नकद सहयोग नहीं देकर अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार का यह रुख नोटबंदी 2.0 है।

राहुल गांधी ने शनिवार को एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, सरकार लोगों और एमएसएमई को नकद सहयोग नहीं देकर हमारी अर्थव्यवस्था को सक्रियता के साथ नष्ट कर रही है। यह नोटबंदी 2.0 है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कई हफ्तों से मोदी सरकार से मांग कर रहे हैं कि

गरीबों, मजदूरों और एमएसएमई की वित्तीय मदद की जाए। उनका कहना है कि लोगों को खातों

में अगले छह महीनों के लिए 7500 रुपये महीने दे और तत्काल 10 हजार रुपये दिए जाएं।

इसके पहले राहुल गांधी ने कई यूरोपीय देशों में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए

लॉकडाउन लगाने और उस हटाने के बाद कोविड-19 के मामले में कमी आने का हवाला देकर भारत

में लॉकडाउन को विफल करार दिया।

Previous articleकोविद -19 फ्रांस में 44 नए मौतें, 29 हजार से अधिक व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई
Next articleDon दाऊद इब्राहिम की कोरोना से मौत की चर्चा पुष्टि नहीं