Raipur News update Workers and students of Chhattisgarh
Raipur News update Workers and students of Chhattisgarh

Raipur News update- लॉक डाउन (Lockdown) के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के श्रमिकों और विद्यार्थियों की शीघ्र ही राज्य में वापसी होगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से दूरभाष पर चर्चा की और उन्हें श्रमिकों और विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया।
चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार से इस आशय का विधिवत प्रस्ताव मिलने पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव श्री आर.पी. (Chief Secretary Shri R.P)मंडल द्वारा केंद्रीय गृह सचिव को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आशा है अन्य राज्यों में लॉक डाउन के कारण उपजी परिस्थितियों के कारण कठिनाई में रह रहे सभी छत्तीसगढ़ वसियों की शीघ्र सकुशल वापसी होगी।

Previous articleकोविड-19 का आंकड़ा 21 हजार पार, 24 घंटे में बढ़े 1,270 मरीज
Next articleदेश में लॉकडाउन के बाद किट का उत्पादन बढ़ेगा