nota - Rajya Sabha Elections
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, नहीं होगा राज्यसभा चुनाव में नोटा का इस्तेमाल

Rajya Sabha Elections – मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा चुनावों को लेकर अपना आदेश देते हुए कहां की अब से राज्यसभा चुनाव में नोटा (NOTA) का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। कोर्ट का कहना है कि नोटा का इस्तेमाल सिर्फ आम चुनावों में यानी आम लोगों से जुड़े चुनावों में ही होना चाहिए।

दरअसल कांग्रेस नेता शैलेश मनुभाई परमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज ये फैसला सुनाया। इस से पहले कांग्रेस के इस कदम का समर्थन NDA ने भी किया था। बता दें कि 2013 में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद चुनाव आयोग ने लोकसभा, विधानसभा चुनाव में NOTA का विकल्प EVM में शुरू कर दिया था।

2014 में हुए राज्यसभा चुनाव से भी बैलेट पर NOTA का विकल्प दिया जाने लगा था।

गुजरात से राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती दी थी। गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप शैलेश मनुभाई परमार ने चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

तभी कोर्ट में सरकार ने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले और चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन का ज़िक्र और व्याख्या की थी। लेकिन याचिका में उठाए गए मुद्दों का विरोध नहीं किया था।

 

Previous articleगर्भावस्था के समय भूले से भी ना करे ये गलतिया, पड़ सकती हैं भारी
Next articleवीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड की बरारी पर पहुंचे विराट कोहली