hardik patel - National News
14 आरोपियों को मिली जमानत

National News – बुधवार को सेशन कोर्ट ने अपना फैसल सुनाते हुए मेहसाणा के विसनगर दंगा केस में हार्दिक पटेल, लालजी पटेल और एके पटेल को को दो-दो साल की सजा सुनाई।

जबकि 14 आरोपियों को बरी कर दिया गया। इन 14 आरोपियों में हेमंत कुमार, दिनेश कुमार, सोमाभाई, राजेन्द्र कुमार कांतिलाल, कृष्ण कुमार मनुभाई, पर्थ भांजिभाई, प्रशांत कुमार, गोविंद भाई, रामिककालाल, गोविंद भाई मंगनलाल, परेश कुमार, जयंती भाई, भारतभाई, सूरज कुमार शामिल हैं। सभी दोषियों को कोर्ट ने जमानत दे दी।

दंगा 23 जुलाई 2015 को पाटीदार आरक्षण आंदोलन के वक्त हुआ था। बता दे की पाटीदार आंदोलन के दौरान यह राज्य में दर्ज किया गया पहला मामला था।

दरअसल, मेहसाणा पाटीदार आंदोलन का गढ़ था और इसकी शुरुआत विसनगर की सभा से ही हुई थी। इसके बाद वहां के भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई थी। कोर्ट ने इस मामले में फरियादी को 10 हजार, भाजपा विधायक को 40 हजार और एक कार मालिक को एक लाख रुपए मुआवजा देने का भी आदेश दिया।

Previous articleविराट सेना 15 महीने बाद पाकिस्तान से भिड़ने को रहेगी तैयार
Next articleबॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने किया दावा, बोला अगर…..