Market Speaks – भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबार में शानदारी तेजी देखने को मिली। मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तेजी के साथ खुला।

जहा सेंसेक्स 230 अंकों की तेजी के साथ 36164 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 10,921 के स्तर पर नजर आया। बता दे की इस से पहले सेंसेक्स ने पहली बार यह स्तर 23 जनवरी, 2018 को छुआ था।

अदानीपोर्ट्स और रियालंस के शेयर्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। अदानीपोर्ट्स 1.63 फीसद की तेजी के साथ 373 के स्तर पर और रिलायंस 1.44 फीसद की बढ़त के साथ 1010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.49 फीसद और स्मॉलकैप में 0.75 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

रियल्टी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स (1.08 फीसद) में है। बैंक (0.34 फीसद), ऑटो (0.53 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.42 फीसद), आईटी (0.80 फीसद), मेटल (0.28 फीसद), फार्मा (0.25 फीसद), पीएसयू बैंक (0.76 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.21 फीसद) की बढ़त है।

अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर

वही अगर निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 35 हरे निशान और 15 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी अदानीपोर्ट्स, रिलायंस, यूपीएल, एचसीएलटेक और हिंडाल्को के शेयर्स में है। वहीं, हिंदपेट्रो, एक्सिसबैंक, इंडसइंड, वेदांता लिमिटेड और पावर ग्रिड के शेयर्स में गिरावट है।

 

Previous articleटायर फटा, चार्टर्ड बस में लगी आग, किसी की जान को नुक्सान नहीं
Next articleस्किन की समस्याओं से पाना हैं छुटकारा, तो मौसम्‍बी हो सकती हैं फायदेमंद