रूस के उप-प्रधानमंत्री
रूस के उप-प्रधानमंत्री यूरी त्रुतनेव कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

Russia के उप-प्रधानमंत्री यूरी त्रुतनेव कोरोनावायरस (Carona virus) जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

Russia के उप-प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन की यात्रा से पहले पूर्व देशों की यात्रा पर जाना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, यात्रा से पहले, यूरी त्रुतनेव की कोरोनावायरस से संक्रमण की जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं।

(Russia)रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 5,102 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 902,701 हो गई है। वायरस से यहां अब तक 15,231 लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleमप्र में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों पर भी दिखेगा कोरोना का असर
Next articleकांग्रेस राजस्थान कलह के बाद राज्य प्रभारियों के काम की करेगी समीक्षा