FMCG, IT, auto and media stocks are looking strong
FMCG, IT, auto and media stocks are looking strong

Mumbai – वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स Sensex और निफ्टी Nifty की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई लेकिन बाद में इनमें रिकवरी देखने को मिल रही है।

लाल निशान में खुलने के बाद ये हरे निशान में आ गए हैं। मिड और स्मॉलकैप शेयर भी सुस्त नजर आ रहे हैं। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.03 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बाजार में आज मेटल, फार्मा, रियल्टी और प्राइवेट बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं।

जबकि पीएसयू बैंक,PSU bank, एफएमसीजी,FMCG, आईटी, ऑटो IT, auto और मीडिया media stocks ,शेयरों में मजबूती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 31,525 के करीब नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 44 अंक की बढ़त के साथ 40,720 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 15 अंक की मजबूती के साथ 12,010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Previous articleFive days diet plan guaranteed weight loss
Next articleमुख्यमंत्री कमलनाथ जी प्रदेश के जन मानस की भावना समझते है -मंत्री सज्जन वर्मा