Breaking News
Innocent screams

“Principal” मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के एक निजी स्कूल में पहली क्लास की छात्रा के साथ प्रिंसिपल द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी होमवर्क की कॉपी घर पर भूल गई थी।

बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ शिक्षा अधिकारी और थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना विजयपुर कस्बे की रणसिंह कॉलोनी में स्थित आईपीएस एकेडमी नामक निजी विद्यालय में बुधवार को हुई। कक्षा एक में पढ़ने वाली 7 साल की बच्ची को प्रिंसिपल ने फेरवर्क की कॉपी को लेकर बेरहमी से पीटा।

मारपीट से बच्ची के कान से खून निकलने लगा और उसके गालों पर तमाचे के निशान भी उभर आए।

बच्ची के माता-पिता ने पहले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार डंडोतिया को शिकायती आवेदन दिया। फिर विजयपुर पुलिस थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Previous articleअत्याचार और न्याय: दिल्ली में राजनीतिक आरोपों के बाद क्या होगा
Next articleभोपाल के जाने-माने लेखक रशीद अंजुम का निधन, 64 किताबें लिखीं