SRI LANKA team captain Karunaratne

कोलंबो – श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान दिमुथ करूणारत्ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और टक्कर मारने के आरो में गिरफ्तार किये गये हैं।

पुलिस के अनुसार करूणारत्ने ने एक तिपहिया गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उसका ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस ने यह भी कहा कि करूणारत्ने शराब के नशे में थे।

करूणारत्ने को गिरफ्तार करने के कुछ समय बाद भी जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। अगर इस मामले में ज्यादा सजा होती है तो टीम के कप्तान का करियर खतरे में पड़ सकता है।

यह भी माना जा रहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर सकता है।

करूणारत्ने की कप्तानी में फरवरी में श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीका जीती थी जबकि मई में ब्रिटेन में होने वाले विश्वकप में भी उन्हें एकदिवसीय पर अब होने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई में इस खिलाड़ी को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है। इस मामले से श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की छवि खराब होने के साथ ही उसकी विश्व कप तैयारियों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।

Previous articleनरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर चौकीदार हो जाए खबरदार-आ गया है- असरदार
Next articleसिर से पैर तक सोनाक्षी देवी के दर्शन कराए सलमान ने -एकदम नए अंदाज में लोगों से कराया इंट्रोडयूज