Sunil Shetty
Sunil Shetty-T20 Cricket World Cup

Sunil Shetty-बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी लॉकडाउन के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा

(Akash Chopra)के साथ एक चैट शो का हिस्‍सा बने हैं और उस शो में

उन्‍होंने इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित की।

शेट्टी(Sunil Shetty) ने इस टीम में सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल को सौंपी है।

वहीं नंबर तीन के लिए कप्‍तान विराट कोहली को रखा है।

मध्य क्रम के लिए श्रेयस अय्यर और पूर्व कप्‍तान महेन्द सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)को शामिल किया है।

इस बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि टीम में धोनी अहम हिस्‍सा है और वह उनके बिना टीम इंडिया के बारे में सोच भी नहीं सकते।

ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक पंड्या, विजय शंकर और रवींद्र जडेजा को रखा है।

इस अभिनेता ने जडेजा की प्रशंसा करते हुए मैदान पर उनकी एनर्जी की भी जमकर तारीफ की।

वहीं ऋषभ पंत के लिए सुनील शेट्टी ने कहा कि वह काफी प्रतिभाशाली है, मगर उन्‍हें लगता है

कि ऋषभ को करीब 4 से 5 किलो वजन घटाने की जरूरत है।

उन्‍होंने कहा कि यह सकारात्‍म चीज है। वहीं उन्‍होंने विराट के लिए कहा कि उनकी आक्रामकता और पैशन

युवाओं के दिमाग को बदल देती है। स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है

जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और भुवनेश्‍वर कुमार को शामिल किया है।

Read this Article also

सदी का महा नायक अमिताभ,झुक गया किसकी चरणों में ? कौन था वो ?

हिंदी सिनेमा में एक नाम है “अमिताभ बच्चन” जिसे लकब दिया गया सदी का महानायक

अमिताभ बच्चन ने अभिनय जीवन की एक लम्बी पारी खेली, आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा श्रोत बने

26 जुलाई 1982 को “कुली” (On 26 July 1982 Coolie)के सेट पर अमिताभ बुरी तरह घायल हो गए..

ऑपरेशन के बाद कोमा में चले गए….पुरे देश में एक मातम सा छा गया 

Previous articleप्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या में निरंतर कमी उज्जैन की व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान
Next articleबिना योजना Lockdown शिकार हुए मप्र के 17 युवा – मोदी-शिवराज जिम्मेदार