US President Donald Trump
अलग-अलग राष्ट्रों में कोरोना एंटीबॉडी की आपूर्ति करेगा- ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कोरोना वायरस का टीका तैयार होने पर अमेरिका संभवत अन्य देशों को इसकी आपूर्ति करेगा।

श्री ट्रंप ने कहा (US President Donald Trump)जब कोरोना एंटीबॉडी तैयार हो जाएगा तो हम दुनिया के अन्य देशों में इसकी आपूर्ति करेंगे जैसे हमने वेंटिलेटर और अन्य जरुरी वस्तुओं की थी।”

एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन को इस साल के अंत या 2021 की शुरुआत में कोरोना एंटीबॉडी बनने की उम्मीद है। सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) ने कहा कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्न द्वारा विकसित संभावित टीका के तीसरे चरण का ट्रायल शुरु कर दिया है।

जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी(John Hopkins University) के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 43 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 149000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Previous articleअनलॉक -3, स्कूल-कालेज, मेट्रो, सिनेमा हॉल बंद रखने का निर्णय
Next articleशुगर फैक्टरी में बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत