Turkey's Istanbul building collapse
Turkey's Istanbul building collapse

इस्तांबुल में आठ मंजिला रिहायशी इमारत ढह जाने की घटना के तीन दिन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई है।

करताल जिले में घटनास्थल के नजदीक एक क्राइसिस सेंटर पर बात करते

हुए सुलेमान सोयालू ने कहा कि बुधवार को हुई घटना के बाद से अबतक

14 घायल लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है।

मंत्री ने कहा कि घटना के बाद करीब 74 घंटों से बचाव अभियान जारी है।

इससे पहले, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी।

Previous articleगुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम वडोदरा में
Next articleपत्रकार एकादश ने महापौर एकादश को किया पराजित