सिंधिया बाल-बाल बचे
सिंधिया बाल-बाल बचे सीमेंट की बनी रैलिंग टूट गईं-उज्जैन

MP News मध्यप्रदेश के उज्जैन में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राणाजी की छतरी से रामघाट की ओर निकल रहे थे, तभी उनसे महज कुछ फुट की दूरी पर सीढ़ियों की सीमेंट की बनी रैलिंग टूट गईं। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।

Ujjain news -सिंधिया सोमवार को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहे। वे उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में भी शामिल हुए। बताया गया है कि सिंधिया यहां राणा जी की छतरी से रामघाट की ओर जा रहे थे। वे सीढ़ियां उतर रहे थे, तभी किनारे की रेलिंग भीड़ के दबाव के कारण टूट गई। उस समय सिंधिया उस जगह से महज कुछ फुट की दूरी पर थे। सिंधिया और रेलिंग के बीच सुरक्षाकर्मी था।

रेलिंग टूटने पर सिंधिया कुछ देर के लिए ठिठके भी, मगर उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने रेलिंग के मलबे को उनकी तरफ गिरने से रोका। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

Previous articleजीतू पटवारी बोले -सिंधिया ने अहंकार पूरा करने को कांग्रेस की सरकार गिराई
Next articleग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में चल रही थी शराब और पूल पार्टी