Hill Station - Uttrakhand
वीकेंड पर पर बना ले यहां का ट्रिप

Uttrakhand – कई बार लंबी छुट्टियां ना होने की वजह से लोग कोई बड़ा टूर प्लान नहीं कर पाते।

लेकिन अगर आपके पास कोई वीकेंड हो। और उसमें आप कोई हिल स्टेशन जाना चाहते हैं।

तो बिलकुल एक छोटा सा ट्रिप प्लान बना ले।

क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे ही ट्रिप के बारे में बताने जा रहें हैं।

जहां आप तीन दिनों में काफी अच्छा ट्रिप कर सकते हैं।

Best Tourist Place in Uttrakhand

Uttrakhand

आप कोई हिल स्टेशन पर छुट्टिया बिताने जा रहें हैं।

तो आप उत्तराखंड की वादियों में बसा लैंसडाउन हिल स्टेशन जा सकते हैं।

लैंसडाउन एक बेहद खूबसूरत जगह हैं।

इस के साथ साथ आप इसे शांत जगह भी कह सकते हैं।

यहां सैनिक छावनी हैं। बता दे की यहां घूमने के लिए आपको ज़्यदा छुट्टियों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

वैसे तो यहां मौसम सालभर ही सुहावना रहता हैं। देखा जाए तो यहां ज़्यदा गर्मी भी नहीं पड़ती।

मार्च से जून के बीच यहां काफी खुशनुमा मौसम रहता हैं।

जबकि दिसंबर से फरवरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ती हैं।

कई बार यहां बर्फबारी देखने को भी मिलती हैं।

जिसे देखना बेहद ही खूबसूरत लगता हैं। वैसे अगर देखा जाए तो यहां घूमने का सही समय मार्च से नवंबर के बीच हैं।

उस वक्त ना तो गर्मी होती हैं और ना ही ज़्यादा ठंड।

इसके अलावा फरवरी-मार्च के दौरान यहां शिवरात्रि का सेलिब्रेशन होता हैं।

लैंसडाउन में यहां घूमें “Visit here in landowner

Visit here in lansdowne

इस छोटे से हिल स्टेन में देखने लायक सभी जगह काफी नजदीक हैं। और चुकी आप वीकेंड पर जा रहें हैं,

इसलिए आपके पास छुट्टिया भी कम हैं। लेकिन यह वक्त छोटे से लैंसडाउन को घूमने के लिए काफी हैं।

इतने वक्त को आप चाहें, तो किसी होटल के गार्डन में सुस्ता सकते हैं।

इसके बाद आप वहा अस पास की जगह घूम सकते हैं।

भुल्ला ताल “Bhulla Tal”

Bhulla Tal

आप भुल्ला ताल का रुख कर सकते हैं, जो एक छोटी सी झील है।

मन करे, तो इसमें बोटिंग कर लें या इसके किनारे पार्क में बैठकर

हंसते-खेलते पर्यटकों की खुशी में शामिल हो जाएं।

टिप एन टॉप “Tip n top”

टिप एन टॉप एक ऐसी जगह हैं

जहां से दूर-दूर तक पर्वतों और उनके बीच छोटे-छोटे कई गांव नजर आते हैं।

यहां से नीचे देखने पर आपको सब छोटा नज़र आएगा।

यदि अगर मौसम साफ हुआ, तो बर्फ से ढके पहाड़ों की लंबी श्रृंखला नजर आ सकती हैं।

इसके अलावा आप उगते सूरज का नजारा भी देख सकते हैं।

वैसे कहा जाता हैं की अक्टूबर-नवंबर और मार्च-अप्रैल में मौसम साफ रहता हैं।

चर्च और वॉर मेमोरियल “Church and War Memorial”

इस छोटी से ट्रिप में आप एक दिन चर्च देख सकते हैं।

गढ़वाल राइफल्स की वीरगाथा की झलक पाने के लिए शाम 5 बजे

से पहले वॉर मेमोरियल देख सकते हैं।

इसके बिल्कुल पास में हैं,परेड ग्राउंड,

जिसे आम पर्यटक बाहर से ही देख सकते हैं।

Previous articleअगर आप कर रहें हैं अरेंज मैरिज, तो ये बातें कभी ना भूले
Next articleइस दमदार लुक के साथ बिग बॉस सीजन 12 में आ रहें हैं सलमान खान