Weather News
मध्यप्रदेश को अगले हफ्ते तक इंतज़ार करना होगा बारिश का

Weather – प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक दम थम सा गया हैं।

राजधानी भोपाल में भी पिछले 3 – 4 दिनों से बारिश नहीं हुई।

वहीं प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से काफी अधिक पानी गिरा। जबकि आधा दर्जन जिलों में सामान्य से कम बरसात हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कोई सिस्टम के न होने से बरसात के आसार कम हैं। लेकिन 7 अगस्त से मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश में 3-4 दिन अच्छी बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में सिस्टम उप्र में सक्रिय होने से प्रदेश के उप्र की सीमा से लगे जिलों में कुछ बरसात हो रही है।

मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, अंबाला, बरेली, गाजीपुर,पूर्विया होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

उप्र में मानसून द्रोणिका से संबद्ध एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण उप्र और आसपास के क्षेत्रों में बरसात हो रही है। इसमें उप्र की सीमा से लगे मप्र के कुछ क्षेत्र भी शामिल हैं। इसी क्रम में मंगलवार को दिन में उमरिया में 19, ग्वालियर,रीवा,सागर में 5, मंडला,सतना में 3, खजुराहो, नौगांव में 2 मिमी. पानी गिरा।

 

Previous articleपीएम मोदी ने इमरान खान को फ़ोन कर दी जीत की बधाई
Next articleएयरोमैक्सिको एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 85 यात्री हुए जख्मी