barish - Weather News
अगले तीन दिनों में हो सकती हैं भरी बारिश

Weather News – राजधानी भोपाल में सोमवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा। भोपाल में सुबह से ही बारिश का दौर चला जो देर शाम तक रहा।

हलाकि दिन भर रुक रुक कर बारिश हुई। जिसकी वजह से मौसम भी खुशनुमा रहा। मौसम विभाग ने मुताबिक भोपाल में देर शाम तक करीब 24.2 बारिश दर्ज की गई।

दिन भर रुक रुक हुई बारिश से जहा मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं तापमान भी करीब 5 डिग्री तक लुढ़क गया।

सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी हैं। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत 23 जिलो में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, शहडोल, उमरिया, नीमच, मंदसार, आगर, शाजापुर, टीकमगढ़, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाटा, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर एवं होशंगाबाद जिला शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन से बारिश की गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम को प्रभावित करने वाले में एक अति कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी पूर्वी मप्र एवं उसके आसपास के क्षेत्र में बना है। इसके साथ ही ऊपरी हिस्से में 7.6 किमी तक की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि द्रोणिका में बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी से अति कम दबाव का क्षेत्र ओड़िशा से बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है, जो मध्यप्रदेश में भारी वर्षा कराने का कारण बन सकता है।

 

Previous articleसरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहिए – कमलनाथ
Next article15 दिनों के भीतर पेश करेंगे पीएम मोदी को रिपोर्ट