फेस मास
winter face mask for nutritious and glowing skin at home

चमकती त्वचा के लिए सर्दियों का फेस मास्क जानिए कैसे

चलिए जानते है क्या क्या लेना है इस फेस मास के लिए

सर्दिओं का मौसम आगया है जैसा की हम से पहले हमारी तॉचा को इस मौसम का एहसास होजाता हैं।

रूखी बेजान और मुर्झाई सी होजाती है हमारी तॉचा।

हम कई तरह के मार्किट मैं मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं

लेकिन आज हम आपको आसान और बहुत कारगर फेस मास्क पैक (फेस मास)बनाना बताऍगे।

चलिए जानते है क्या क्या लेना है इस फेस पैक के लिए

इस फेस पैक के लिए हमें लेना है हल्दी (turmeric),

बेसन (gram flour),थोड़ा mayonnaise या हल्का दूध भी लेसकते है ,

शहद (honey) और इसके आलावा आप नारियल पानी भी ले सकते है

ये ज़रूरी नहीं है अगर हमारे पास नारियल पानी नहीं है

तो भी हमारा पैक तयार होजाएगा इसकी जगह हम थोड़ा पानी इस्तेमाल करसकते है।

यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करेगा और रंजकता और टैनिंग के लिए भी बढ़िया होगा।

यह भी पढ़ें कितना अच्छा और कितना घातक होता है लेज़र स्किन ट्रीटमेंट जाने

चलिए जानते कैसे बनाना है इस फेस पैक को

सबसे पहले एक कटोरी मै एक चमच बेसन लीजिए उसमें एक चुटकी हल्दी

आधा चम्मच मायोनीज़ दो तीन बूंद शहद और एक चम्मच नारियल पानी।

इन सब को अच्छे से मिलाएँ फिर अपने पुरे फेस और गर्दन पर अच्छे से लगाएं

इस पैक को 10 मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद धो लें

अगर आपकी स्किन नार्मल है तो सादे पानी से धोएं और

अगर ऑयली स्किन है तो हलके फेस वाश से धो सकते हैं

इसको आप हफ्ते मैं दो बार भी करसकते हैं।

Previous articleयूके में तीसरी बार लगाया जा रहा है लॉकडाउन
Next articleईरान तोड़ रहा है 2015 में हुई JCPOA संधि, बढ़ाई यूरेनियम मात्रा की उपयोग दर,